Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने में मिलेगी आपको

मुम्बई। हाल ही में सरकार ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित नेजल वैक्सीन incovacc को देश में बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे दी है. बूस्टर डोज के लिए इसकी दो बूंद नाक में डाली जाएगी. आईएमए के सेक्रेटरी अनिल गोयल की ओर से वैक्सीन को लेकर दी गयी जानकारी के मुताबिक नेजल वैक्सीन भी दूसरी वैक्सीन की तरह ही असरदार है. इसका फायदा यह है कि इससे लोग घबराएंगे नहीं. और इसे बिना किसी तकलीफ के मरीज को दिया जा सकेगा.
केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है. कोविन प्लेटफॉर्म पर अब ये वैक्सीन भी उपलब्ध होगी. ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी. नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा.
iNCOVACC वैक्सीन की कीमत 800+ 5% GST
iNCOVACC वैक्सीन की कीमत 800+ 5% GST बताई जा रही है. यह सरकार द्वारा तय की गई कीमत है. वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी चाहती है कि टीके की कीमत को ₹1000 रखा जाए.
ये मेडिसिन पहले से कोविन पोर्टल पर है लिस्टेड
वर्तमान में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन कोविन पोर्टल पर लिस्टेड हैं. भारत बायोटेक ने बीते 6 सितंबर को घोषणा की थी कि उसकी दुनिया की पहले इंट्रानेजल COVID-19 वैक्सीन iNCOVACC (BBV154) को डीजीसीआई की ओर 18 वर्ष से ऊपर लोगों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.