सरगुजा-अंबिकापुरछत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज अस्पताल भगवान भरोसे, 24 घंटे से सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीजों के परिजन दर दर भटकने को मजबूर

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वही आज ऐसा एक मामला सामने आया है. जिस वजह से मरीज व मरीज के परिजन दरबदर भटकने को मजबूर हो गए है, क्यो की शार्ट सर्किट की वजह से पिछले 24 घंटे से सीटी स्कैन मशीन बंद पड़ी हुई है और सबसे बड़ी बात यह है की इमरजेंसी व्यवस्था के लिए जनरेटर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जनरेटर का पैनल भी खराब पड़ा हुआ है. समझने वाली बात है कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था ऐसी होगी तो स्वास्थ्य सुविधा कैसी हो सकती है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. 

गौरतलब हैं कि संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इस अस्पताल में संभाग और जिले के लोग काफी दूरी तय कर यहां पहुंचते है. और अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं से मरीज व परिजन परेशान हो जाते हैं. जहाँ इतने बड़े अस्पताल में स्ट्रेचर जैसी सुविधाओ की कमी भी देखने को मिलती है. 

ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भगवान भरोसे ही संचालित किया जा रहा होगा. अब देखना होगा कि कबतक अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरती है।

Related Articles

Back to top button