भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए सीएम साय,महतारी सदन का कियाभूमि पूजन

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने बुधवार को जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड स्थित ग्राम दोकड़ा में श्री जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने मंदिर प्रांगण में 24 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने दोकड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके धार्मिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, यह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
गौरतलब है कि दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निरंतर निकाली जा रही है। इसकी शुरुआत ग्रामवासी पंडित स्व. सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी द्वारा की गई थी। मंदिर का निर्माण वर्ष 1968 में हुआ था, लेकिन समय के साथ इसकी संरचना जर्जर हो गई थी। इस पर मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया था, जिसे अब पूरा किया गया है।
इस अवसर को विशेष बनाने के लिए 21 से 27 मई तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 21 मई को मैनी नदी बगिया से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। 22 मई को सूर्य पूजन, गौ पूजन और नेत्र उन्मीलन कार्यक्रम हुए। 23 मई को मंडल पूजन, नीलचक्र स्थापना और महास्नान किया गया।
24 मई को यज्ञ-हवन, 25 मई को श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश और संध्या काल में भव्य कलश यात्रा आयोजित की जाएगी। 27 मई को पूर्णाहुति, दधीभंजन और नगर भ्रमण होगा, जिसमें ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।