IPL में सट्टा, घर पर पुलिस ने मारा छापा, तो खुला पोल, Video

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (IPL) आईपीएल में सट्टा लगाते कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 हजार रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन और टेलीविजन सेट और डेढ़ करोड़ की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार कुम्हारपारा निवासी सटोरिया उमेश महाजन के निवास पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच जारी आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा था.सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मौके पर ही आरोपियों मय सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया,पुलिस ने मामले में उमेश महाजन औए बकावण्ड जनपद सदस्य सुनील सेठिया को गिरफ्तार किया है.
Raipur: नहीं सुरक्षित है रिहायशी इलाके, वॉक पर निकले कपड़ा व्यवसायियों से लूटपाट की कोशिश, दहशत में रहवासी
(IPL) इनके पास से 30 हजार रुपये नगद,7 मोबाइल फोन और कॉपी पेन और ढेड़ करोड़ का सट्टा पट्टी बरामद किया गया है. (IPL) मामले की जनाकरी देते सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में अवैध रूप से संचालित सट्टा पर लगाम लगाने पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।