देश - विदेश

ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में चल रहा था सट्टेबाजी गिरोह, 4 पकड़े गए, सामने आया दुबई कनेक्शन

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टेबाजी करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने की बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से सट्टेबाजी का गिरोह चलाए जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 2 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 7 मोबाइल फोन के अलावा ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब मिला है, और अब पूरे गिरोह के खिलाफ जांच की जा रही है।

‘अलग-अलग शहरों में बना रखें है अपने एजेंट’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पलसीकर कॉलोनी के एक मकान पर छापा मारा गया। पुलिस की छापेमारी में वहां ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टेबाजी का गिरोह संचालित होना पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस मकान से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया जो दुबई से चलाए जा रहे गिरोह के स्थानीय एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि एक वेबसाइट के जरिये इस गिरोह को दुबई से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि गिरोह ने भारत के अलग-अलग शहरों में अपने एजेंट बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button