ऑटो पार्ट्स दुकान में सट्टे का कारोबार, दुकान मालिक गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान में सट्टे का कारोबार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान में पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है। आरोपी का नाम कैलाश गुप्ता पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की टीम ने उक्त दुकान पर रेड की। रेड के दौरान, दुकान में सट्टे का कारोबार करते हुए कैलाश गुप्ता नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। कैलाश गुप्ता ने खुद को दुकान का संचालक बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2260 रुपये नकद, सट्टा-पट्टी और डाट पेन बरामद किया। कैलाश गुप्ता के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना अभनपुर में मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।