खरीदारी का सबसे अच्छा मौका, सोना 4,828 प्रति 10 ग्राम सस्ता, चांदी भी हुई खूब सस्ती,
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। सोने का भाव बीते कुछ दिनों से लगातार गिर रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक सोने के भाव में 4,828 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। यह कीमत 24 कैरेट सोने की है। चांदी की कीमत भी इसी तरह, बीते 18 जुलाई को 91,555 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 24 जुलाई को 84,862 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। इस तरह, बीते पांच दिनों में चांदी की कीमत भी 6,693 रुपये प्रति किलोग्राम घट गई है।
खरीदारी को लेकर क्या कहते हैं जानकार
जानकारों के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतों में हाल में आई इस तेज गिरावट की मुख्य वजह 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट 2024 में बहुमूल्य धातुओं पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान है। ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल कहते हैं कि सोने का भाव आने वाले समय में भी नरम रुख अपनाएगा। दुनिया में जारी तनाव अगर आगे कम होंगे तो सोने का भाव और भी नीचे आएगा। निवेशक ऐसे में खरीदारी करें या नहीं, इस पर सिंघल ने कहा कि बिल्कुल अभी खरीदारी का वक्त है। बेहतर होगा कि अभी ज्यादा हिस्सा खरीद लें और बाकी कुछ समय बाद खरीद सकते हैं।