
रायपुर। तिल्दा में हुए कारोबारी परिवार की हत्या और खुदकुशी मामले में कारोबारी की पत्नी का हाथ रहा। अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से दोनों छोटे बच्चों का गला दबाकर जान ले ली और पति को भी हथोड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने खुद खुदकुशी कर ली है।
बेहद गुस्सैल स्वभाव की थी पत्नी
परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि कारोबारी पंकज जैन की पत्नी रुचि बेहद गुस्सैल स्वभाव की थी । अक्सर वह अपनी बेटी को मारा-पीटा करती थी। इस बात को लेकर पंकज का अपनी पत्नी से गहरा विवाद हुआ करता था। क्योंकि वह अपनी बेटी से बेहद प्यार करता था।
बहन को लेकर पति पत्नी के बीच था विवाद
पंकज अपनी बहन को लेने के लिए पास के ही गांव जाने वाला था। पंकज की पत्नी रुचि को यह पसंद नहीं था कि पति बहन का घर में आना जाना हो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है।
बाहरी व्यक्ति के द्वारा हत्या के सबूत नहीं
अब तक की पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में में पता चला हैं कि कारोबारी के घर बाहर से कोई भी व्यक्ति नहीं आया। जब घटना की जानकारी मिली तब कमरा अंदर की तरफ से बंद किया गया था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पूरे घर की जांच की है किसी भी व्यक्ति के बाहर से अंदर आने या बाहर जाने का कोई सुराग नहीं मिला है। ना ही किसी तरह की कोई फिंगरप्रिंट । जबकि ऐसे मामलों में अगर बाहरी व्यक्ति द्वारा हत्या की जाए तो सबूत मिल जाते हैं।
4 लोगों की मिली थी लाश
राजधानी के तिल्दा में एक ही घर मे 4 लोगों की लाश मिली थी। पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मिली लाश घर के अंदर मिली थी । पत्नी का शव फंदे से लटका मिला था । बेटा बेटी का शव बेड पर और पति का शव जमीन के फर्श पर पड़ा मिला था। पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी। तिल्दा नेवरा थाना पुलिस मौके पर मौजूद थे ।