
रायपुर। आईएएस पूजा खेड़कर का मामला अभी शांत नहीं हुआ हैं। लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। वैसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जिसकी जानकारी दिव्यांग संघ ने दी है। उन्होंने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया कि फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर 21 अफसरों ने नौकरी पाई हैं। इस सूची में डिप्टी कलेक्टर से लेकर वेटनीर डाॅक्टर भी शामिल है। अब इनकी बर्खास्तगी की मांग संघ ने की हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ ने प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़ में भूचाल ला दिया हैं। अब लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि छत्तीसगढ़ में भी फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए लोग नौकरी पा सकते हैं। सबूत के तौर पर संघ ने 21 अधिकारियों के नाम की लिस्ट पत्रकारों को सौंपी हैं। जिनमें 7 डिप्टी कलेक्टर, 3 लेखा अधिकारी, 3 नायब तहसीलदार, 2 सहकारिता निरीक्षक, 3 वेटनीर डाॅक्टर शामिल है। इस मामले में शामिल अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। जिनमें कृषि विस्तार अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से संबंध रखने वाले अधिकारी भी शामिल हैं।
वहीं अब संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए 15 दिन के अंदर मामले में कार्रवाई की मांग की है। नहीं तो 21 अगस्त को रायपुर में दिव्यांग संघ आंदोलन करेंगे।


