छत्तीसगढ़बेमेतरा

Bemetara: मोटरसाइकिल मांगने पर बाप ने कर दी बेटे की हत्या, पहले पत्थर फेंककर मारा तो हुआ बेहोश, फिर गला रेतकर कर दी हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम बिटकुली युवाक की हत्या के मामले में मृतक का पिता ही अपने ही बेटे का हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी नकुल सांहू को धारा 302 के तहत दर्ज किए गए प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बिटकुली निवासी अर्जुन सांहू ने चंदनुचौकी पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी ने किशन की हत्या करने की नीयत से धारदार वस्तु से गले पर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है। नकुल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मृतक किशुन कहीं भी आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग करता था। आरोपी के पिता द्वारा नहीं दे सकने की बात करने पर मृतक गाली देकर परेशान करता था। घटना आरोपी के पिता को गांव जाने के लिए कहने पर उसने मोटरसाइकिल के बिना जाने से मना कर दिया। बात नहीं मानने के कारण नकुल आवेश में पर गुस्से से पत्थर -लोटा फेंक कर मारा। जिसमें सिर में गंभीर चोट आने पर बेहोश हो गया। उसके बाद हंसिया से गला काटकर हत्या कर दिया। पुलिस अधीक्षक पुलिस ने टीम गठित कर लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करने में जुटी थी, जिसमें जाकर खुलासा हुआ।

Related Articles

Back to top button