क्राईम

Bemetara: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, जानिए अब क्या हुआ…

 दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग के द्वारा जिले में रेड मार कार्यवाही की जा रही  है। बीते गुरूवार को ग्राम मुंगेली चैकी चंदनु थाना नांदघाट से 5 पेटी 12 नग विदेशी मदिरा गोवा को जप्त किया। आरोपी युवक रामकुमार निषाद पिता थूकेल निषाद के विरूद्ध आबकारी एक्ट की गौर जमानती धारा लगाकर कार्यवाही की।

Koreya: दो वक्त की रोटी हुई मुश्किल, 2 महीने बीते मगर नहीं मिला वेतन, अब सफाई कर्मचारियों ने उठाया ये कदम, बढ़ सकती है मुसीबत

(Bemetara) उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख व जलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सूचना मिली की मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब क्षेत्र में लाकर बेचा जा रहा है। सूचना के पश्चात छापामार कार्यवाही की गई तो आरोपी रामकुमार निषाद पिता थूकेल निषाद उम्र 34 वर्ष ग्राम मुंगेली चैकी चंदनू के रहवासी एरिया से विदेशी मदिरा गोवा विस्की 5 पेटी 12 नग जप्त किया गया।

Chhattisgarh: इस तारीख तक जमा होंगे 10 वीं-12 वीं के लिए आवेदन फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल

(Bemetara)आरोपी के पास से प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 45.36 बल्क लीटर जप्त होने पर आबकारी  अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को न्यायालय मंे प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button