Bemetara: जुआरियों की खैर नहीं, 18 प्रकरणों में 81 जुआरियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, उड़े होश

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। जिसमें 18 प्रकरणों में 81 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Accident: शादी की खुशियां बदली मातम में….खरीदारी के लिए जा रहे दुल्हे समते 2 युवकों की मौत, घर में पसरा मातम

(Bemetara) जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के अलग-अलग जगहों पर रुपए और पैसों के हार जीत का दाव लगा रहे थे। सूचना पर थाना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धड़दबोचा।

Accident: हादसा, लोहे से भरा ट्रक पुल तोड़ जा गिरा नीचे, 5 श्रमिक और 1 चालक की दर्दनाक मौत, केबिन चकनाचूर

(Bemetara) कुछ जुआरी वहां से भाग निकले। जबकि कुछ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 23,240 हजार के साथ 52 ताश पत्ती जप्त किया। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version