देश - विदेश

Bangaladesh में भारतीय चीजों का बहिष्कार करने की मुहिम पर भड़कीं शेख हसीना, दी ये खुली चुनौती

ढाका। बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रहे हैं. बांग्लादेश के आजादी दिवस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रहे नेताओं पर निशाना साधा है.

बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम में उस वक्त नाटकीय मोड़ देखने को मिला जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी नेताओं के ‘इंडिया आउट’ कैंपेन का जवाब भारतीय साड़ियों से जोड़कर दिया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शेख हसीना के बयान से बांग्लादेश की राजनीति में और भूचाल आने की संभावना है.

दरअसल, पिछले सप्ताह मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी जनरल रुहुल कबीर रिजवी ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत बांग्लादेश के लोगों को नहीं, बल्कि अवामी लीग का समर्थन करता है. यही कारण है कि बांग्लादेश के लोग ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रहे हैं और भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी का नाम बांग्लादेश अवामी लीग है.

Related Articles

Back to top button