नारायणपुरछत्तीसगढ़

नारायणपुर अंतर्गत ओरछा मार्ग नक्सलियों ने दो दिनों से किया बंद

कमलेश हिरा@नारायणपुर। नारायणपुर ओरछा मार्ग दो दिनों से बंद है। नक्सलियों ने रायनार के पास कई पेड़ो को काटकर मार्ग को बंद कर दिया। जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए। यात्री बसों सहित पीडीएस की गाड़ियों के पहिए थमे गए हैं। यात्री सहित ग्रामीण सड़क बंद होने से परेशान है। एम्बुलेंस सुविधा भी ठप हो गई है। सड़क बहाल करने प्रशासन ने अब तक कोई कदम कोई कदम नहीं उठाया है। यात्री एवं ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे देखना है कि शासन प्रशासन कब तक इस मामला को सुलझाता है और क्या प्रतिक्रिया देता है।

Related Articles

Back to top button