छत्तीसगढ़
Corona के बाद ब्लैक फंगस का अटैक, प्रदेश में बढ़ी मरीजों की संख्या, 15 एम्स में भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-जांच जारी

रायपुर। (Corona) कोरोना के बाद छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। इस नई बीमारी की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण का अंदाजा आप मरीजों की बढ़ती संख्या से लगा सकते हैं। राजधानी के एम्स में 15 मरीजों में ब्लैक फंगस की शिकायत है। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 8 की आंखों में इंफेक्शन फैल चुका है।
(Corona) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक वेब पोर्टल को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगल मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की जांच की जा रही है
हालांकि रायपुर एम्स में करीब 15 मरीजों के ब्लैक फंगस संक्रमण से प्रभावित होने की स्पष्ट जानकारी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गयी है।