देश - विदेश

सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वालों की तस्वीर आई सामने


मुंबई। रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब दो हमलावरों ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी की. फायरिंग के फौरन बाद दोनों हमलावर बाइक से वहां से फरार हो गए. बाद में घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. इस मामले में पुलिस को अब दोनों हमलावरों की तस्वीरें मिल गई हैं.

सामने आई तस्वीर में दोनों आरोपी नज़र आ रहे हैं. दोनों ने ही पीठ पर बैग टांगा हुआ है और दोनों के ही सिर पर कैप नज़र आ रही है. आगे चल रहा एक हमलावर सफेद रंग की जिपर वाली जैकेट पहने हुए दिख रहा है. वहीं पीछे चलता दिखाई दे रहा दूसरा हमलावर लाल रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट में नज़र आ रहा है. इस हमलावर के हाथ में भी कुछ सफेद रंग की चीज़ नज़र आ रही है.

बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस घटना की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक अकाउंट के ज़रिए हमला कराने की जिम्मेदारी ली. साथ ही उसने पोस्ट में कहा कि ये हमला ट्रेलर दिखाने के लिए किया गया है. अनमोल बिश्नोई ने अपने पोस्ट में लिखा है, “हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ. फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने ये तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को.” पोस्ट में लिखा है कि ये पहली और आखिरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां सिर्फ घर पर नहीं चलेंगी.

Related Articles

Back to top button