बेमेतरा

Bemetara: नशे की गर्त में जा रहा नवागढ़, बड़े सौदागर पकड़ से बाहर, युवा वर्ग आ रहा चपेट में…

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा।  (Bemetara) पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं कि यदि अब नहीं संभले, तो नवागढ़ पूरी तरह से नशे की गर्त में जा सकता है। नवागढ़ में सबसे ज्यादा नशा एपीजेड, गांजा,दर्द और नींद की दवाइयों का हो रहा है, जबकि इस खेल में शामिल नशे के बड़े सौदागर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। कॉरेक्स के नाम से जाना जाने वाला नशा इन दिनों तेजी से युवाओं में पकड़ बना रहा है। इन के खिलाफ जनता भी पुलिस को शिकायतें दे चुकी है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी इन इलाकों में नशे का पदार्थ आज भी धड़ल्ले से बिक रहा है। खास यह है कि अब यह नशा दवाइयों की ओर शिफ्ट हो रहा है, जिस पर लगाम नहीं है।

यह है स्थिति

नगर में नशे के मामले लगातार सामने आने के बावजूद अभी यह नशा सरेआम बेचा जा रहा है। सुकुल पारा के आसपास नशे के कारोबार को लेकर लोगों ने शिकायत दी थी। इस शिकायत पर कार्रवाई हुई, लेकिन यह धंधा फिर से शुरू हो चुका है। इसी तरह बस स्टैंड मेन रोड, पशु बाज़ार,तिलका पारा,हॉस्पिटल कालोनी, कुम्हार पारा, के कई इलाकों में नशे का कारोबार किया जा रहा है।

नशे की दवाइयों की तस्करी एक साल में तेज हुई

आंकड़े बताते हैं कि नशे के कारोबार में उन दवाइयों की तस्करी ज्यादा होने लगी है, जिनका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत साल लेकिन इन मामलों में वे ही पकड़ में आए हैं, जिनके पास से यह नशा बरामद किया गया है। पुलिस अभी तक इस कारोबार में शामिल बड़े सौदागारों तक नहीं पहुंच पाई है। सूत्र बताते हैं कि यह नशा आसपास के जिलों से आ रहा है, जबकि नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाइयां एपीजेड, कोरेक्स गाँवो तक बिक रहा है।

यह कहते हैं लोग

नवागढ़ के लोगों का कहना है कि नशे की दवाई कई जगहों पर बिक रहा है। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, फिर भी अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। युवा पीढ़ी को बचाने के लिए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना होगा। लोग जागरूक हो जाएंगे, तो यह बीमारी खुद ही खत्म हो जाएगी।

नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है, जिसके सकरात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस अभियान में जनता का सहयोग भी चाहिए। दूसरी ओर नशे की चेन तोडने के लिए भी आसपास के थानों से सहयोग लिया जा रहा है। नवागढ़ से नशे को जड़ से खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button