बेमेतरा

Bemetara: नांदघाट पुलिस की कार्यवाही, 11 बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3 लाख के करीब कीमत

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के नांदघाट पुलिस ने 11 बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरी बाइकों की कीमत 3 लाख के करीब आंकी गई है।  

थाना नांदघाट प्रभारी वीपीन रंगारी को अपराध विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नारायणपुर चौक में तीन व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जैतपुरी, रायपुर बंजारी, रायपुर, भाठापारा, चक्रवाय मेला, दोहत्रा, संबलपुर, बोडतरा मुंगेली, अमलडीहा एवं अन्य स्थानों से बाइक चोरी करने के संबंध में बताया।

उपरोक्त तीनों आरोपियों  शंभु भास्कर वार्ड नं. 15 सतनामी पारा मारो थाना नांदघाट, शेखर टंडन सतनामी पारा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 11 मोटरसाइकिल पकड़ी गई। जिसकी कीमत 3 लाख के करीब आंकी गई है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना नांदघाट ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। उक्त आरोपियो से पुछताछ की जा रही है जिनसे और कई मोटर सायकल मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button