दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कत्लखाना ले जाते वक्त बड़ा हादसा हुआ है। 32 नग मवेशियों से भरी मेटाडोर खेत में जा पलटी। इस हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई।
(Bemetara) घटना के बाद से ड्राइवर फरार हुआ है। (Bemetara) वही चंदनु पुलिस जांच में जुटी गई है । पूरी घटना चंदनु चौकी क्षेत्र के ग्राम मऊ की है।