
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। ट्रेनी आईएफएस व पसरखेत रेंजर तुगलकी फरमान ने तीन परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने तमाम नियम कायदों को ताक पर रख दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। यह सजा कर्मचारियों को सिर्फ इसलिए दी गई कि वे संगठन के आव्हान पर नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल हो गए। दुखद पहलू तो यह है कि दो कर्मचारियों ने अपनी बर्खास्तगी का दंश सह लिया, लेकिन जीवन के 32 साल विभाग को देने वाला एक कर्मचारी सदमा बर्दाश्त नही कर सका। उसे सदमें में अटैक आने पर निजी अस्पताल दाखिल कराया गया है। प्रदेश में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ व फेडरेशन के आव्हान पर नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। इसके लिए संगठन के पदाधिकारियो ने विभाग प्रमुखों से बकायदा विधिवत अनुमति लिया है। संगठन की ओर से आंदोलन में शामिल कर्मचारियों की सूची भी विभाग को उपलब्ध कराई गई है।
इस सूची में कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज में पदस्थ कम्प्युटर आॅपरेटर यशवंत कुमार, वाहन चालक महत्तम सिंह कंवर और रात्री सुरक्षा चौकीदार रामखिलावन निर्मलकर का नाम भी शामिल हैं। शिक्षु आईएफएस व रेंजर ने रामखिलावन निर्मलकर के नाम बर्खास्तगी आदेश जारी किया है। जिसमें 9 अगस्त से बिना सूचना अनुपस्थित रहने के अलावा बार बार मौखिक और दूर संचार से दिए गए निर्देश का पालन नही करने को कारण बताया गया है। सूत्रों की मानें तो रात्री सुरक्षा चौकीदार श्री निर्मलकर से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए रेंज कार्यालय में काम कराया गया। संगठन के आपत्ती जताने पर चौकीदार पुन: आंदोलन में शामिल हुआ था।