
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिले में लगातार अवैध शराब की शिकायत जिले के हर गांव गली मोहल्ला होटल ढाबों में खुलेआम बिक रही है। अवैध शराब कोंच्चिया के माध्यम भेजा जा रहा है। शराब इसमें आए दिन गांव एवं वार्ड में विवाद हो रहे हैं। भाजपा नेता ने जिले के चखना दुकानों से रोजाना लाखों रुपया वसूले जा रहे हैं यह राशि किस मद जमा हो रहे हैं। इनकी जानकारी नहीं है। भाजपा नेताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचे और अवैध शराब की बिक्री अधिकारियों के संरक्षण में किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।