Kanker: जन चौपाल शिविर, नहीं पहुंची एक भी शिकायत, विधायक की जमकर हुई तारीफ

विनोद साहू@कांकेर। जन चौपाल का शिविर राजापारा वार्ड के साईं मंदिर मे विद्यायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन शिशुपाल शोरी नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व नपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर पार्षद आनंद चौरसिया नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सर्व प्रथम जन चौपाल में पहुंचे अतिथियों का पार्षद आनंद चौरसिया ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
जन चौपाल शिविर में यह पहला वार्ड है जहां वार्ड में किसी भी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं लिए किसी प्रकार का कोइ भी आवेदन जन चौपाल में नही आया।
जन चौपाल शिविर में किसी प्रकार का आवेदन पत्र नही आने से संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी,नपाध्यक्ष शसरोज ठाकुर ने पार्षद आनंद चौरसिया के कार्य की सराहना करते जमकर तारीफ किया गया।इस दौरान मात्र पट्टा बनाने के लिए वार्ड के लोगों ने संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी नपाध्यक्ष ने आश्वत किया की बहुत जल्द पट्टा प्रदाय किया जाएगा। जन चौपाल शिविर में पार्षद आनंद चौरसिया ने राजापारा वार्ड के लिए रंगमंच भवन की मांग किया । कांकेर विद्यायक संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने विधायक निधि से तत्काल पांच लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण कराने घोषणा की।
पार्षद आनंद चौरसिया के वार्ड के प्रति अथक प्रयासों पर खुशियां जताई है।
संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी नपाध्यक्ष सरोज ठाकुर ने पार्षद आनंद चौरसिया के कार्यों की जमकर प्रशंसा किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला पटेल,नीतू यादव,लक्ष्मी बेसरा,भगवती ठाकुर,किरण चौरसिया मितानिन महिला आयोग की लोकेश्वरी पटेल,माया गोस्वामी वरिष्ठ वार्डवासी आशिया ठाकुर,शकुंतला पटेल,सरिता कोसरिया पुष्पा सेन,अभय यादव, सतीश यादव,प्रवेश चौहान,विकास चौरसिया,संजय यादव,कमलेश ठाकुर, लक्ष्मण कोसरिया आदि उपस्थित थे।