Bemetara: कलेक्टर एवं एसपी ने ली प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, सायबर ठगी के मामले में होल्ड  रकम वापस कराने दिये निर्देश…

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। टीएल बैठक के पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार को संयुक्त कार्यालय बेमेतरा के सभाकक्ष में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा कानून सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लिया गया। जिसमें  जिले की कानुन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

साथ ही ऑनलाइन फायनेशियल फ्राड सायबर ठगी के मामले में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सिटीजन फायनेशियल फ्राड रिपोर्टीग पोर्टल पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कुल 96 मामलो में 17,79,642 होल्ड कराया गया है। जिस संबंध में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा बैठक में उपस्थित बैक अधिकारीयों को होल्ड रकम संबंधित पीडित प्रार्थीयों के खाते में वापस करने हेतु निर्देशित किया गया। होल्ड रकम 17,79,642  को यथाशीघ्र प्रार्थियों के खाते में वापस कराने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डां. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा, नवागढ एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर कु. पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना /चौकी प्रभारियों एवं जिले के बैक अधिकारीयों सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version