Afghanistan: तालिबानियों की क्रूरतम सजा, पहले अंमेरिकी मददगार को मारा, फिर हेलीकॉप्टर से बांधकर पूरा शहर घुमाया

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) का क्रूरता पूर्ण चेहरा अब दुनिया के सामने आ रहा हैं. तालिबान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं,. तालिबानियों ने किसी शख्स को ऐसी क्रूरतम सजा सुनाई है. कई पत्रकारों ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि क्रूर तालिबान ने कांधार प्रांत में एक शख्स को मार डाला और उसकी लाश को गश्त के लिए निकाले गए अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर में बांधकर रास्तेभर उड़ाया. दावा किया जा रहा है कि यह शख्स अमेरकी सेना का मददगार है.
(Afghanistan) फुटेज में कथित तौर पर एक व्यक्ति को अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर से लटका हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान इसे कंधार प्रांत के ऊपर गश्ती लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. वीडियो साधारण कैमरों से शूट किया गया है, जिसकी वजह से शख्स के बारे में यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि वह जीवित है या नहीं है. कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि तालिबानियों उस शख्स को रस्सी से बांध दिया और मार डाला.
(Afghanistan) तालिबान से जुड़े होने का दावा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए फुटेज में कहा गया है, ‘हमारी वायु सेना! इस समय, इस्लामिक अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं और शहर में गश्त कर रहे हैं.’