बेमेतरा
Bemetara: 96 लाख की स्वीकृति, अब इन गांवों में बहेगी विकास की गंगा..

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा क्षेत्र की जनता द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखेत हुये विधायक निधि से 96 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।
(Bemetara) गौरतलब है कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामों में नागरिकों,समुदायों के द्वारा बेमेतरा से निर्माण सम्बंधित मांग की गई थी (Bemetara) जिस पर सवेंदनशीलता के साथ विचार करते हुऐ निमार्ण कार्यो को स्वीकृति प्रदान की है ।