देश - विदेश

चार धाम यात्रा आज से शुरू, अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के खुले कपाट

देहरादून। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर केदारनाथ के कपाट आज से खुल गए हैं। इसके साथ ही, यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए भी यात्रा शुरू हो गई है। जबकि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे।  केदारनाथ धाम के कपाट खुलते समय हजारों भक्त मौजूद रहे। इस दौरान राज्य के सीम पुष्कर सिंह धामी भी पत्नी के साथ मौजूद रहे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज देश विदेश श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10,000 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 7000 से 8000 के बीच था। रजिस्टर्ड 5,545 खच्चर बुक हो चुके हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में 15000 से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ की पूजा


इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद सीएम धामी मे सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए कहा कि जय बाबा केदार! आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा 2024 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आप सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें। हमारी सरकार ने चारधाम में आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए जगह – जगह भंडारे आयोजित किए गए हैं। मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम समिति ने भी भंडारे आयोजित किए हैं।

Related Articles

Back to top button