छत्तीसगढ़

Bemetara: करंट की चपेट में आए एक ही परिवार के 4 सदस्य, एक युवक की मौत, जबकि 3 का इलाज जारी

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) करंट की चपेट में एक ही परिवार के चार सदस्य आए हैं। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि मां और बेटियां का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है।

पूरा मामला बेमेतरा जिले के ग्राम करचुवा का है। परिजनों ने बताया कि महिला घर के आँगन में कपड़े सूखा रही थी। उसी दरमियान सर्विस वायर जो बिजली खम्बे से मीटर तक गया है। ठीक उसके नीचे कपड़े सुखाने के लिए तार लगा हुआ है। जिस पर महिला रोज की तरह कपड़ा सूखा रही थी।

सर्विस वायर के तार में कपड़ा सट गया। जिससे महिला करेंट की चपेट में आ गई। वही साथ खड़ी 7 व 9 वर्षीय बच्ची भी चपेट में आ गई। शोर गुल से घर अंदर 18 वर्षीय युवक ने तीनो को धक्का दिया। युवक के धक्के से उसकी माँ और दो छोटी बहने दूर छिटक गए। लेकिन युवक करंट की चपेट में आ गया और पूरी तरह से झुलस गया। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

(Bemetara) जानकारी मितले ही परिजनों ने इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाये है। जहाँ माँ, बेटी का इलाज चल रहा है। (Bemetara) मृतक युवक के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Related Articles

Back to top button