बेमेतरा
Bemetara: 12 माह के बेटे को पिता ने उतारा मौत के घाट, खेत में काम कर रही पत्नी से कहा- मैंने बेटे को मार दिया, अब हम दोनों दुश्मन हो गए, फिर हो गया फरार, अब खुद को पुलिस के हवाले किया
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता ने अपने ही मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। महामाया धाम बुचीपुर में हत्या की यह दूसरी घटना है। पिता शिव प्रसाद साहू ने ही अपने 12 माह के मासूम हरिराम साहू को खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। जिससे मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया। आरोपी पिता इसके बाद फरार हो गया। हत्या करने के बाद आरोपी पिता खेत में पहुंचा। जहां उसकी पत्नी काम करने गई हुई थी।
उसने बताया कि मैं अपने बेटे को मार दिया हूं। अब हम दोनों दुश्मन हो गए हैं। अपनी पत्नी को सूचना कर स्वयं मौके से फरार हो गए हैं। जिसके बाद फरार आरोपी इधर-उधर भटकने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी वारदात सुबह लगभग 8 बजे की चंदनु चौकी क्षेत्र की ग्राम मां महामाया धाम बुचिपुर की है।