छत्तीसगढ़

सफर करने से पहले देख लें इन ट्रेनों की सूची….

बिलासपुर. यात्री सफर करने से पहले रद्ध गाड़ियों के लिस्ट जरुर देंखे. बोर्ड ने इस बार एक्सप्रेस और मेमू मिलाकर करीब 35 यात्री ट्रेनों को रद्ध किया है. इस बार रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किये जाने के लिए ट्रेनों को रद्ध किया है. उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा.

  1. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12767 नांदे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 27 जून, 30 जून, 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button