छत्तीसगढ़
आबकारी विभाग के निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी को मिली जमानत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आबकारी विभाग के निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी को बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को ऑर्डर जारी किया गया है। जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर की है।