
मुंगेली। होली के अवसर पर पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो सिटी कोतवाली थाने से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य चौक चौराहो, गोल बाजार, लोरमी बायपास से होते हुए वापस कोतवाली में समाप्त हुई, इस अवसर पर अतरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज पटेल ने बताया कि होली दहन और होली के अवसर पर मार्च निकाला गया है, उन्होने नगर वासियो को होली की शुभकामनाए देते हुए सभी शांति और सौहाद्र बनाये रखने की अपील की है ।
वही अवसर पर अनुविभागिय दण्डाधिकारी श्रीमती पार्वती पटेल लोगो से शांति पूर्वक त्यौवहार मनाने की अपील की है। उन्होने कहा कि त्यौवहार के मद्देनजर चौक चौराहो पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था तय की गई है। नियमो का उल्लंघन करने वालो पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।