लखनऊ। अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के मद्देनजर लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते के कमांडो को तैनात किया गया है. वहीं अयोध्या की सुरक्षा को लेकर ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने कहा, “हमारा जो भी पुलिस बल आना था वो अयोध्या में आ चुका है. पुलिस बलों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. ड्रोन के माध्यम से पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है. नदी के किनारे नाव की सहायता से गश्त की जा रही है. जिन स्थानों पर मेहमान ठहरेंगे वहां भी व्यवस्थाएं की गई हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी फोर्स लगाई गई है.”
इसके साथ ही अयोध्या CO सुरेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया, “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं. यहां NDRF, RAF, CRPF, PAC की तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं.” बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी पूरी तरह से राममय नजर आ रही है. रामभक्तों में राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है, कोई पैदल तो कोई साइकिल से राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहा है. इस समय अयोध्या धार्मिक उत्साह में डूबी हुई है और चारों तरफ सीता राम और जय हनुमान’ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं.