
जशपुर। सीएम प्रोग्राम के पहले कार्यक्रम स्थल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान सरहुल पूजा में शामिल होने पहुंचे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीपू बगीचा में होना सरहुल पूजा का आयोजन होने वाला था। इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होने वाले थे। इस घटना के बाद सीएम के कार्यक्रम स्थल में बदलाव हो सकता है।