छत्तीसगढ़रायगढ़

इस वजह से परेशान है क्षेत्रवासी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नितिन@रायगढ़. तमनार राजकीय राजमार्ग ( स्टेट हाइवे ) क्र . 01 उर्दना, लाखा तराईमाल पूंजीपथरा सामारूमा तमनार घरघोड़ा मार्ग पूरी तरह से गडढे हो गये है। पुल पुलिया में रोजाना जाम हो रही है डष्ट व धुल के करण दो पहिया वाहन चलाने में प्रभावित क्षेत्रवासी को भारी परेशानी हो रही है. यह मार्ग जिला मुख्यालय जाने के लिए प्रमुख मार्ग है वर्तमान में यह सड़क पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है और दुर्घटना होते रहती है । उक्त मार्ग को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य कराने की कृपा करें. जिससे क्षेत्र के जनमानस आंदोलन हेतु मजबुर होना ना पड़े । अतः हमारी मांग का संवेदना पुर्वक विचार करने आग्रह किया गया। जतिन्द्र कुमार साव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मंडल तमनार,रोडोपाली,संबलपुरी क्षेत्रवासी द्वारा जिला कलेक्टर को रायगढ़ घरघोड़ा तमनार स्टेट हाइवे के जर्जर स्थिति को अवगत कराते हुए उसके निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा भी इस समस्या का शीघ्र निदान की बात कही एवं आश्वासन दिया गया तथा डीएमएफ फंड की राशि से सलिहाभांठा से कसडोल जाने वाला मार्ग चौड़ीकरण कर डिवाइडर लगाने की मांग पर भी कलेक्टर भीम सिंह द्वारा सहमति जताई गई ।

ज्ञापन भाजपा जिला महामंत्री सतीश चन्द बेहरा,जिला मंत्री रत्थु लाल गुप्ता,अरुण राय,सुषमा खलको,मण्डल अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार साव,अध्यक्ष बंशीधर चौधरी,अध्यक्ष रामश्याम डनसेना,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक,डीडीसी सहोद्रा दुर्गेश राठिया,डीडीसी प्रतिनिधि बसंत राठिया,जनपद अध्यक्ष सविता राठिया,सरपंच संघ अध्यक्ष जानकी राठिया,गेरवानी सरपंच चमेली सिदार,तराईमल सरपंच लक्ष्मी भगत,घनश्याम मालाकार,पँचराम मालाकार,पितरु मालाकार,श्याम मालाकार,तरुणी मालाकार,विजय कुमार डनसेना,प्रकाश त्रिपाठी,शेषदेव पंडा,महेश भोय,राजेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,रोहित उरांव,नरेश,बेदराम मालाकार अन्य कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button