देश - विदेश
जांच एजेंसी ने दिया था अल्टीमेटम! सीएम से ED इस दिन कर सकती है पूछताछ

रांची। जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार फिर 31 जनवरी को पूछताछ कर सकती है। इससे पहले ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ को लेकर समय मांगा था। दरअसल नौवें समन पर मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि वे जल्द तारीख और जगह को लेकर संबंधित जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को जमीन घोटाले में पूछताछ की थी। सीएम आवास पर करीब सात घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। हालांकि, ईडी बयान नहीं दर्ज कर सकी थी। यही वजह है कि मुख्यमंत्री को ईडी ने दोबारा पूछताछ के लिए समय मांगा था।