Crime: ट्रिपल मर्डर से थर्राया मुंगेली, पीट-पीटकर बेरहमी से पिता, पुत्री और पुत्र की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली। (Crime) जिले के पथरिया इलाके में जमीन विवाद में तीन लोगों की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पहले पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित लोगों ने बाप, बेटी और बेटे की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पथरिया इलाके के जरेली गांव की है।
(Crime) जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश व जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में आज सुबह जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद तेजराम बंजारे उसके पुत्र मुकुंद सहित अन्य लोगों ने लोचन उसके बेटे गणेश व बेटी सरिता पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। (Crime) जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है।
एसपी अरविंद कुजूर, एसडीपीओ साधना सिंह समेत पुलिस अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की मुआयना कर रही ही है।