देश - विदेश

Beating: महिला से बदसलूकी…. मंदिर के पुजारी ने बाल पकड़कर महिला को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन ने लिया एक्शन, पुजारी को तत्काल हटाया

दरभंगा। (Beating) बिहार के दरभंगा में मंदिर के पुजारी ने एक महिला का बाल पकड़कर पीटा. इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुजारी के खिलाफ मंदिर कमेटी ने एक्शन लिया है. पुजारी को मंदिर से हटा दिया गया है. मंदिर कमेटी मामले की जांच करने की बात कह रही है.

(Beating) रभंगा के राज परिसर में प्रसिद्ध मां श्यामा माई का मंदिर हैं. कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर बंद हैं. घटना दो दिन पहले की हैं. एक मगिला मंदिर के अंदर जाकर मां श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी. (Beating) इसी बात को लेकर विवाद हो गया.  इस विवाद के दौरान गुस्साए मंदिर के पुजारी ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि महिला की तरफ से अभी कोई शिकायत सामने नहीं आई है और न ही महिला की अब तक पहचान हो पाई है.

मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचन्द्र रॉय ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसा सलूक करना उचित नहीं है. मंदिर पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

 हालांकि इस दौरान मंदिर प्रबंधक महिला को विक्षिप्त बताकर पुजारी को कहीं न कहीं बचाने की स्थिति में दिखाई दिए, लेकिन सवाल यह भी है कि अगर महिला विक्षिप्त है, तो क्या किसी महिला के साथ ऐसा वर्ताव सही था?

Related Articles

Back to top button