छत्तीसगढ़

गांव पालुंदर में खेतों में घूमता दिखा भालू, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

राजनांदगांव। डोगरगढ़ के गांव पालुंदर में भालू की मौजूदगी में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम भालू पर नजर रख रही है। कड़ी मशक्कत के बाद भी भालू पकड़ में नहीं आया है उसे आखिरी बार जंगल की ओर जाते देखा गया भालू के उपस्थित से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

वीओ- स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कल सुबह 9 के करीब प्लांदुर के पास कुछ किसानों को भालू दिखा इसके बाद स्थानीय स्तर पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के टीम को खेत में काम कर रहे किसानों ने इसे भगाने की हर संभव कोशिश की। वह कभी खेतों की ओर आ जाता कभी किसी के घर के आंगन में चला जाता 4 से 5 घंटे तक ऐसे ही चकमा देता रहा इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रातभर ग्रामीण दहशत के माहौल में थे। ग्रामीणों के मुताबिक स्थानीय पुलिस व वन विभाग ने टीम बनाई। जिसकी सहायता से भालू को वापस जंगल की ओर भेजने में सफलता हासिल मिली। हालांकि एक बार फिर गांव में भालू की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button