छत्तीसगढ़

शहर के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, ऐसे किया गया रेस्क्यू

संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर के रिहायशी इलाके में भालू घुसने से शहर में हडकंप मच गया था.सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. भालू को पकडने करीब 9 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आखिर में भालू को बेहोशी वाला इंजेक्शन मार कर पकड़ा गया. 

वही भालू के देखने लोगो का हूजूम उमड़ पड़ा था. बताया जा रहा है कि अलसुबह एक भालू सिहावा रोड होते मकई चौक के पास गुरूव्दारा के पीछे झाडियों में छिप गया था. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. फिर भालू को बेहोश करने के लिए रायपुर से टीम बुलाई गई.टीम के द्वारा घंटों मशक्कत कर गन से बेहोशी वाले इंजेक्शन भालू को पकड़ा गया. जिसके बाद वन अमला ने भालू को पकड़ा और उसे जंगल में ले जाकर छोड दिया गया. बहरहाल भालू के द्वारा किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया है। 

Related Articles

Back to top button