छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, गंभीर रुप से घायल

कांकेर। घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग पर मादा भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि बेवरती में रहने वाला गणेश राम जैन अपने घर मे सो रहा था। करीब दो बजे रात को मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। गणेश राम के कमर और सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उसका इलाज जारी है।