बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Bear Attacked) मरवाही में एक बार फिर भालू के हमले से एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां भालू प्रभावित जंगल की सीमा से सटे गांव रूमगा की रहने वाली महिला बिरसिया बाई जंगल की ओर डोरी बीनने गयी थी। वापसी के समय इसका सामना भालू से हो गया और भालू (Bear Attacked) ने बिरसिया बाई को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
महिला के शोर की आवाज सुनकर वहां ग्रामीण पहुंचे। तब भालू जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है।