Chhattisgarh
Chhattisgarh में 71 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, 47 टीआई बनाए गए डीएसपी, आदेश की सूची जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस के 71 टीआई को डीएसपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसकी सूची जारी कर दी गई है। गृह विभाग ने पदोन्नति सूची जारी की। 58 प्रतीक्षा सूची में से 47 एसआई की पदोन्नति सूची की जारी. हुई है।(Chhattisgarh) बाकी 11 टीआई के नाम बंद लिफाफे में हैं। लिफाफे के खुलते ही पदोन्नति आदेश जारी होगा।