धमतरी
बीच रास्ते जब गिरा पेड़…. बंद हुआ आवागमन… पुलिस ने संभाला मोर्चा

संदेश गुप्ता @धमतरी.. जिले में बगैर हवा तूफान के सिहावा रोड में बीच सड़क में एक बबूल का पेड़ गिर गया. जिससे आवाजाही 2 घंटों के लिए बंद हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार जब बबूल का पेड़ गिरा तो आसपास कोई नहीं था,गनीमत है कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय कोई आवगमन भी नही कर रहा था,
आपको बता दे कि पेड़ गिरने से बिजली तार टूटा हैं. जिससे आस पास की बिजली गुल हो गई हैं. पेड़ गिरने से लगभग 2 घंटे के बाद आवागमन चालू किया है.
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुँच कर आवागमन शुरू करवा दिया है.
इस मौके पर कोतवाली पुलिस से प्रधान आरक्षक अमित सिंह..आरक्षक प्रशांत शुक्ला..और अंकुश नंदा रंजीत कुर्रे मोके पर मौजूद रहकर व्यवस्था संभाला…