कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: तेंदुए का आतंक, घर से घसीटते हुए महिला को ले जाकर मार डाला, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम

कांकेर। (Kanker) जिले में तेंदुओं के महिलाओं और बच्चों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एक महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया। महिला को तेंदुआ घसीटते हुए ले गया। और मार डाला।
Public Protest: सैकड़ों किसान हुए लामबंद्ध, इस वजह से सीएमओ के विरोध में उतरे सड़कों पर
(Kanker) यह दूसरी घटना है। मिली जानकारी के मुताबिक भैसाकट्टा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला को तेंदुआ घर से घसीटता हुआ ले गया। तेंदुआ कई जगह उसे नौंच चुका था। (Kanker) सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्राम पलेवा में भी तेंदुए ने बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया था.