ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मुकाबले से पहले रायपुर पहुंचे BCCI के वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर राजधानी में उत्साह का माहौल है। इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट तेजी से विस्तार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की नियमित मेजबानी से यह साबित हो चुका है कि अब छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को और अधिक आधुनिक और दर्शकों के अनुकूल बनाने के लिए BCCI और राज्य मिलकर सतत प्रयास कर रहे हैं।

राजीव शुक्ला ने बताया कि जल्द ही स्टेडियम की सुविधाओं को उन्नत करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों के अभ्यास, दर्शकों की सुविधा और तकनीकी संसाधनों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता यह दर्शाती है कि आने वाले समय में यहां और भी बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

दूसरी ओर इस वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 135 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। रायपुर में अब फिर सभी की निगाहें इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी। क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button