Chhattisgarh: रोजगार देने में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर, बेरोजगारी दर घटकर हुआ 2 प्रतिशत, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में बेरोजगारी दर सितंबर 2020 में घटकर 2 प्रतिशत हो गया है। जो कि राष्ट्रीय स्तर में देश के बेरोजगारी के दर 6.8 प्रतिशत से काफी कम हैं। देश में शहरी क्षेत्र में ये दर 7.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 6.3 प्रतिशत था।
सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी की तरफ से 16 अक्टूबर को जारी बेरोजगारी दर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक असम में 1.2 प्रतिशत के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सबसे कम 2 प्रतिशत हैं, जो कि देश के बड़े और विकसित राज्य से काफी कम हे।
राजस्थान में बेरोजगारी दर 15.3 प्रतिशत, दिल्ली में 12.2 प्रतिशत, बिहार में 11.9 प्रतिशत, हरियाणा में 19.1 प्रतिशत, पंजाब में 9.6 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 4.5 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 9.3 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.2 प्रतिशत, झारखण्ड में 8.2 प्रतिशत, ओडिसा में 2.1 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के फैसले से छत्तीसढ़ में उद्योग समेत कृषि क्षेत्र में गतिविधि तेजी से संचालित हो रही है। जिससे छत्तीसगढ़ में रोजगार का अवसर बढ़ा है। और बेरोजगारी की दर में कमी दर्ज की गई।
Chhattisgarh: तारीख की घोषणा, प्रयास आवासीय विद्यालय का इस दिन होगा एग्जाम, जानिए इससे जुड़ी जानकारी