ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, साल भर में 16 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त

जगदलपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही बस्तर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में बोधघाट थाना पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बाहर से कपड़ा व्यवसायी बनकर घूम रहा था, लेकिन भीतर ही भीतर नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष चांडक के रूप में हुई है। पुलिस को लंबे समय से उसके गतिविधियों पर शक था। पुख्ता सूचना के आधार पर जब पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपी के कब्जे से करीब 15 किलो डोडा चूरा और 323 ग्राम अफीम बरामद की गई। इन नशीले पदार्थों की बाजार कीमत करीब 3 लाख 86 हजार 500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ बोधघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15(बी) और 18(सी) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बस्तर संभाग में नशे के खिलाफ वर्ष 2025 के दौरान चलाए गए विशेष अभियान के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। पूरे संभाग में पुलिस ने 222 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 2 हजार 768 किलो गांजा, 20 लीटर गांजा तेल, 45 नग गांजा पौधे, एक किलो से अधिक डोडा चूरा और आधा किलो चरस जब्त की गई।

बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि केवल बस्तर जिले में ही वर्ष 2025 के दौरान 86 प्रकरणों में 130 आरोपियों को जेल भेजा गया। इन मामलों में कुल 3 करोड़ 48 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए। वहीं पूरे बस्तर संभाग में यह आंकड़ा 16 करोड़ 70 लाख 11 हजार 500 रुपये तक पहुंच गया है।

बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ यह मुहिम वर्ष 2026 में भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि युवाओं को बर्बाद करने वाले इस अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button