
जगदलपुर। (Bastar) नक्सली 5 जून से बस्तर में सोलहंवा जनपितूरी सप्ताह मना रहे हैं. जिसके तहत 5 से 11 जून तक नक्सलियों ने बस्तर बंद का अह्वान किया है. इस ऐलान के साथ बस्तर के अंदरूनी इलाकों में ट्रेनों और बसों के पहिये भी थम गये हैं.
बता दें कि नक्सली साल 2006 से हर साल सरकार के खिलाफ चलने वाले अपने संघर्ष के प्रतीक स्वरूप जनपितूरी सप्ताह मनाते हैं. इस साल भी नक्सलियों ने बस्तर में सिलगेर में पुलिस कैंप खोले जाने और नक्सल ऑपरेशन के विरोध में जनपिूरी सप्ताह मनाने का एलान किया है. इसे देखते हुए बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए हैं.