
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले प्रतिमा स्थापना से पहले कटघोरा के राजा की प्रतिमा लाई गई। जिनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ गया था। हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जयदेवा गणेशोत्सव समिति कटघोरा ने गणपति स्थापना के पूर्व 1 सितम्बर को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसमे आकर्षण का केंद्र दगडूसेठ की विशाल प्रतिमा के साथ हनुमान जी की झांकी, राधाकृष्ण जी की झांकी भी थी। रायपुर के कलाकारों द्वारा स्केटिंग रंगोली, शहीद वीर नारायण चौक पर लगा झंडा परिवर्तन, बिलासपुर का राज बैंड, भव्य आतिशबाजी, इवेंट वाला द्वारा स्वागत मंच, आकर्षक पुष्पवर्षा, धुमाल, डीजे आजर्षण का केंद्र रहा। क्षेत्रीय विधायक व आसपास की जनप्रतिनिधि समय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गणेश जी की प्रतिमा और उनके पंडाल को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग यहां पहूंचते हैं।