जगदलपुर
Bastar: नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों को भेजा गया जंगल, माओवादियों ने शुरू की फायरिंग, जवानों की जवाबी कार्यवाही पर भागे, मौके से बरामद हुआ नक्सल सामाग्री

जगदलपुर। (Bastar) नक्ससलियों की मौजूदगी की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त पार्टियों को पल्ली बारसूर रोड पघोटिया के लिए रवाना किया गया। घोटिया के पास पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया। (Bastar) पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गई।(Bastar) पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सलियों द्वारा तीन आईईडी ब्लास्ट कर भाग गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को घटना स्थल से 2 आईईडी 2 नग पिठ्ठू नक्सली साहित्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है